GPM News: हटाए गए गौरेला के प्रभारी तहसीलदार, कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जारी किया आदेश, इन्हे मिला चार्ज

  •  
  • Publish Date - August 11, 2023 / 08:14 PM IST,
    Updated On - August 11, 2023 / 08:27 PM IST

Gaurela Pendra Marwahi Latest News

जीपीएम: नवगठित जिला गौरला-पेंड्रा-मरवाही में जिला प्रशासन के भीतर आंशिक फेरबदल सामने आया है। यहाँ जिला कलेक्टर कार्यालय ने गौरेला के प्रभारी तहसीलदार को हटाने का आदेश जारी किया है। (Gaurela Pendra Marwahi Latest News) जिला कलक्टर प्रियंका महोबिया की तरफ से जारी आदेश में प्रभारी तहसीलदार सुनील ध्रुव को गौरेला से हटा दिया गया है।

जनरल टिकट पर क्या ट्रेन बदल-बदलकर पूरा कर सकते हैं सफर? जान लें रेलवे का ये जरूरी न‍ियम 

वही जिला कलेक्टर ने तहसीलदार सोनू अग्रवाल को पेंड्रा के साथ गौरेला तहसील प्रभारी बनाया है। (Gaurela Pendra Marwahi Latest News) फिलहाल सुनील ध्रुव को सकोला तहसील का प्रभारी बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें