Heavy Rain in Pendra: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, अधूरे हाईवे का बायपास बहा, बिलासपुर-जबलपुर मार्ग ठप होने से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
Heavy Rain in Pendra: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, अधूरे हाईवे का बायपास बहा, बिलासपुर-जबलपुर मार्ग ठप होने से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
Heavy Rain in Pendra | Image Source | IBC24
- बिलासपुर-जबलपुर हाईवे बना मुसीबत का रास्ता,
- अधूरे बायपास को बहा ले गई बारिश,
- यातायात पूरी तरह ठप,
पेंड्रा: Heavy Rain in Pendra: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले कई दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Heavy Rain in Pendra: बारिश की वजह से वन विभाग द्वारा बनाए गए कई एनीकट टूटकर बह गए हैं जिससे स्थानीय जलस्रोतों और सिंचाई व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं निर्माणाधीन बिलासपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। वर्षा से हाईवे का एक हिस्सा धंस गया है जबकि कई स्थानों पर सड़क और पुलिया भी टूट चुकी हैं।सालों से बन रहे इस हाईवे का काम अभी पचास प्रतिशत भी नहीं हुआ है कि कई जगहों से सड़क और पुलिया टूट चुकी हैं।
Read More : सांसद समेत इन पूर्व विधायकों को बेदखली नोटिस! सरकारी आवास खाली नहीं करने पर PWD की बड़ी कार्रवाई
Heavy Rain in Pendra: हाईवे में कारिआम-जोगीसार के बीच बन रहे निर्माणाधीन पुलिया के कारण बनाया गया बाईपास सड़क बरसाती पानी के तेज बहाव को नहीं झेल सका और दो हिस्सों में टूटकर बंट गया जिसके चलते पेंड्रारोड से बिलासपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग अवरुद्ध हो गया। अब वाहनों को डायवर्ट कर पेंड्रा और खोडरी के रास्ते बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल और जबलपुर की ओर जाना पड़ रहा है।

Facebook



