Notice to Teachers
Notice Issued: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। लोकसभा चुनाव से पहले सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं। चुनाव की तारीखों को लेकर प्रशासन सख्त हो गई है। इसी कड़ी में पेंड्रा में चुनाव ड्यूटी में तैनात 4 लोगों को संयुक्त कलेक्टर ने नोटिस जारी की है। वहीं तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी मुताबिक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में अपने ड्यूटी स्थल से गायब रहने पर 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Notice Issued: बता दें कि संबंधितों द्वारा तीन दिवस के भीतर संतोषप्रद उत्तर नहीं देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इनमें जनपद पंचायत मरवाही के सब इंजीनियर अंकित जैन, वन रक्षक ओमचंद मसराम, शिक्षक प्राथमिक शाला ठाढ़पथरा शिवपाल सिंह बैगा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वन परीक्षेत्र गौरेला काशी प्रसाद चौधरी शामिल है।