Pendra Nagar Panchayat : जिला पंचायत की चुनावी रण में बीजेपी ने झोंकी ताकत, जिला अध्यक्ष ने कर दिया ये बड़ा दावा
जिला पंचायत की चुनावी रण में बीजेपी ने झोंकी ताकत...Pendra Nagar Panchayat: BJP exerted its strength in the election battle...
Pendra Gaurella Nagar Panchayat : Image Source-IBC4
पेंड्रा : Pendra Nagar Panchayat जिला पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने कुल 10 क्षेत्रों में से आठ में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। विशेष रूप से, क्षेत्र संख्या 1 (अजजा मुक्त) और क्षेत्र संख्या 4 (अनारक्षित) में भाजपा ने किसी भी उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं दिया है। इन दोनों क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण भाजपा ने प्रत्याशी नहीं घोषित किए हैं।
Pendra Nagar Panchayat जिला बीजेपी अध्यक्ष लालजी यादव ने बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशों और संभागीय कर कमेटी की अनुशंसा के बाद जिला पंचायत चुनाव हेतु भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। वे यह भी आश्वस्त करते हैं कि पार्टी और कार्यकर्ताओं के प्रयासों से इस बार भी भाजपा की विजय सुनिश्चित होगी।

Facebook



