Pendra News: ऑपरेशन थिएटर से आदिवासी महिला के प्रसव का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, अब पति की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
Pendra News: ऑपरेशन थिएटर से आदिवासी महिला के प्रसव का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, अब पति की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
Pendra News/Image Source: IBC24
- ऑपरेशन थिएटर वीडियो वायरल,
- स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में मचा हड़कंप,
- पुलिस ने दर्ज किया मामला,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: Pendra News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल में एक आदिवासी महिला के प्रसव के दौरान ऑपरेशन थिएटर का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। पीड़ित परिवार ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Pendra News: दरअसल कोरबा जिले से प्रसव के लिए जिला अस्पताल आई एक आदिवासी महिला का प्रसव ऑपरेशन थिएटर में हुआ। इस दौरान का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। पीड़ित महिला के पति ने इस मामले की लिखित शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर लिया।
Read More : ट्रेन के ऊपर चढ़ा सिरफिरा युवक, फिर करने लगा ये अजीब हरकत, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, वीडियो हुआ वायरल
Pendra News: स्वास्थ्य विभाग के सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेंद्र सिंह पैकरा ने मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए पुष्टि की कि वायरल वीडियो जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का ही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Pendra News: वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह बेहद गंभीर मामला है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Facebook



