Publish Date - September 14, 2025 / 10:39 AM IST,
Updated On - September 14, 2025 / 10:39 AM IST
Tejashwi Yadav Security/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
तेजस्वी यादव की सुरक्षा में सेंध।
हेलीकॉप्टर तक पहुंचा युवक हिरासत में।
पुलिस और एजेंसियां जांच में जुटीं।
मुजफ्फरपुर: Tejashwi Yadav Security: पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। कांटी हाई स्कूल में रविवार को आयोजित जनसभा के बाद जब तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से रवाना हो रहे थे तब एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गया।
Tejashwi Yadav Security: काला शर्ट पहने इस युवक ने तेजस्वी यादव के पैर के करीब लेटने की कोशिश की जिससे सुरक्षा में तैनात जवानों की सतर्कता बढ़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया।
Tejashwi Yadav Security: इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। अभी तक युवक के मकसद और उसकी पहचान के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।