Korba News: खदान बना ‘गैंगवार’ का अखाड़ा! KK इंटरप्राइजेज के बाउंसरों ने सरेराह मचाया तांडव, पढ़ें क्या है पूरा मामला

कोरबा के गेवरा खदान में कोल लिफ्टर और KK इंटरप्राइजेज के बाउंसरों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान KPCL का एक कर्मचारी भी घायल हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जबकि मौके पर सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। पुलिस और खदान प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 07:14 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 07:40 PM IST

Korba News/ Image Source : AI

HIGHLIGHTS
  • गेवरा खदान में कोल लिफ्टर और KK इंटरप्राइजेज के बाउंसरों के बीच हिंसक झड़प हुई।
  • इस दौरान KPCL का एक कर्मचारी भी बाउंसरों द्वारा पीटा गया।
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जबकि मौके पर सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

Korba News: कोरबा : कोरबा जिले के गेवरा खदान में कोल लिफ्टर के कर्मचारियों और KK इंटरप्राइजेज के बाउंसरों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान KK इंटरप्राइजेज के बाउंसरों ने KPCL के एक कर्मी को भी पीटा। घटना की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें मारपीट का पूरा दृश्य स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

Korba News: घटना के समय सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह हिंसा हुई, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई। फ़िलहाल इस मामले के सामने आते ही पुलिस और खदान प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

 

मारपीट में कौन-कौन शामिल थे?

गेवरा खदान में काम करने वाले कोल लिफ्टर और KK इंटरप्राइजेज के बाउंसर। इस दौरान KPCL का एक कर्मचारी भी घायल हुआ।

क्या इस घटना का वीडियो मौजूद है?

हां, झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

पुलिस और खदान प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।