Kawardha Gang Rape News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर हालत में ले जाया गया इलाज के लिए

Kawardha Gang Rape News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है

Kawardha Gang Rape News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।
  • पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
  • यह पूरा मामला कुकदूर थाना के बंदौरा क्षेत्र की है।

कवर्धा: Kawardha Gang Rape News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदौरा के जंगल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल शुक्रवार की देर शाम चट्टानों के बीच एक 21 वर्षीय युवती बेहोशी के हालात मिली,, पिकनिक मनाने गए कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया,,परिजनों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है।वहीं प्रथम दृष्टया जांच के बाद मेडिकल टीम ने पीड़िता के साथ गैंगरेप होने की पुष्टि की है। खास बात यह है कि दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने उसकी गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया। 

यह भी पढ़ें: BJP leader Manohar Lal Dhakad Viral Video: भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ ने बीच सड़क पर युवती के साथ की अश्लील हरकत, वीडियो हो रहा वायरल, अब पुलिस ने की कार्रवाई 

चट्टानों के बीच मिली थी युवती

Kawardha Gang Rape News:दरअसल युवती को जंगल के चट्टानों के बीच बेहोशी की हालत में पिकनिक मनाने गए कुछ युवाओं ने देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल जांच में युवती के प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि हुई है। साथ ही युवती के गले और शरीर पर भी कई चोटों के निशान पाए गए हैं। पैर के नाखून तक गायब मिले, जिससे इस घटना की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बात की आशंका है कि पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी में लगी हुई है। जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कुकदूर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली है और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।घटना स्थल के अलावा परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।