Nitish Kumar infected with COVID-19:
रायपुर। एडमिशन के लिए भटक रहे छात्रों के रविशंकर विवि ने एक राहत भरी खबर दी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी की इसकी जानकारी दी हैं। अब छात्र 18 जुलाई के बजाय 29 जुलाई तक विवि में एडमिशन ले सकेंगे। विवि के इस फैसले से 12वी पास छात्रों को बड़ी राहत मिली हैं। हाल फिलहाल में केंद्रीय बोर्ड में पढ़ रहे 10वीं और 12वीं छात्रों के नतीजे आए हैं।