New Exam Date For CUET Exam 2022
Neet exam: रायपुर। राजधानी के एनआईटी में आयोजित नीट की परीक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। ओएमआर शीट को लेकर छात्राओं को परेशान किया गया था। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता दीपाली टण्डन के मुताबिक वो हिंदी माध्यम की छात्रा थी जिन्हें अंग्रेजी माध्यम की ओएमआर शीट प्रदान की गई और ठीक 20 मिनट बाद उनसे ओएमआर शीट वापस लेकर तान्या भारद्वाज की ओएमआर शीट प्रदान की गई।
जिसमें पहले से ही पेन के द्वारा गोला किया जा चुका था। उस ओएमआर शीट पर रोल नंबर भी पहले से अंकित किया गया था। दीपाली के बार बार अनुरोध के बावजूद भी उसे नया ओएमआर शीट प्रदान नहीं किया गया और पर्यवेक्षको द्वारा ये बात कही गई कि वे उसी शीट को कांट छांट कर दोबारा ओएमआर शीट पर टीक लगाए।
Neet exam: ऐसे में दीपाली ने तान्या की ओएमआर शीट पर किसी तरह की कांट छांट नहीं की। दीपाली ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है जिनका कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।