Gariaband Dance Viral Video. Image Source- Viral Video Grab
गरियाबंद। Gariaband Dance Viral Video छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में ओपेरा की आड़ में अश्लील नृत्य आयोजित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के आदेश पर मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन की अनुमति दिए जाने और कार्यक्रम के संचालन में गंभीर लापरवाही सामने आई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई है। यह समिति पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए आयुक्त (कमिश्नर) को भेजा जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Gariaband Dance Viral Video गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन के लिए ओडिशा से बार डांसर बुलाई गई, जिसने अश्लील अंदाज में नृत्य किया। 8 जनवरी से भारी भीड़ जुटने लगी और देर रात तक डांस चलता रहा। मामला तब और गंभीर हो गया जब 9 जनवरी को मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम स्वयं कार्यक्रम देखने पहुंचे। आयोजकों ने उनके लिए आगे की सीट आरक्षित रखी थी। रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक मंच पर अर्धनग्न अवस्था में डांसर नाचती रहीं और पंडाल में मौजूद लोग जमकर पैसे लुटाते रहे। 10 जनवरी को अश्लील डांस से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मामले में देवभोग पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।