CG News: सावधान..! इस क्षेत्र में घूम रहा 22 हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
सावधान..! इस क्षेत्र में घूम रहा 22 हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट Group of 22 elephants present in Basna forest range
भूषण साहू, सरायपाली। बसना वन परिक्षेत्र में 22 हाथियों के दल ने कल देर रात प्रवेश किया है। पन्द्रह दिन पहले गोमर्डा अभ्यारण्य होते हुए हाथियों का ये दल इसी रास्ते से गुजरा था। उसके बाद बलौदा बाजार डिविजन और बिलाईगढ़ होते हुए रात में महासमुंद के बसना रेंज में 22 हाथियों का दल प्रवेश किया है। इन हाथियों में हाथी के 6 शावक भी हैं।
Read More: शख्स ने रोक दी पुलिसकर्मी की शव यात्रा, जानिए क्या थी वजह
हाथियों के दल ने किसानों के कुछ फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा अबतक किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है। अभी ये हाथी बसना वन परिक्षेत्र के रामभाटा सर्कल के रंगमठिया बीट में मौजूद हैं और अभी ये हाथी इस रेंज के कम्पार्टमेंट 314, 15 में विचरण कर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है की जंगल ओर जाने से बचें। प्रभावित क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराकर रात में ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने समझाइश दी जा रही है।

Facebook



