Occupants stopped the funeral procession of the policeman
This browser does not support the video element.
अभिषेक सिंह सेंगर, छतरपुर। जिले के ग्राम रसोईया में पुलिसकर्मी की मौत के बाद उसकी शव यात्रा को रोकने का मामला सामने आया है। रसोईया गांव का यह रास्ते का विवाद काफी समय से चल रहा है, क्योंकि पहले जो सरकारी रास्ता था उसे न्यायालय के आदेश के बाद निजी भूमि करार दिया गया और कब्जाधारियों ने यहां का रास्ता बंद कर दिया है।
कल रात 40 वर्षीय पुलिसकर्मी राममिलन शर्मा का हृदयघात के कारण निधन हो गया और आज जब रसोईया गांव के लोगों ने उनके शव यात्रा निकालनी चाही तो उक्त भूमि पर रास्ता बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं आज इस बात को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया। हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अन्य रास्ते की व्यवस्था कराई गई और इसके बाद शव यात्रा निकाली जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें