मृत महिला को लगाया बूस्टर डोज, बेटे के मोबाइल पर आया सक्सेसफुल वैक्सीनेशन का मैसेज

बेटे के मोबाइल पर आया सक्सेसफुल वैक्सीनेशन का मैसेज! Health Department Give Booster Dose to Die Lady in dantewada

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

200 crore vaccination target

दंतेवाड़ाः Booster Dose to Die Lady कोरोना का संक्रमण एक बार फिर देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है। संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए फिर से वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जा रही है। वहीं, जिन्हें वैक्सीन लगाई जा चुकी है उन्हें बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। लेकिन इस दौरन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मृत महिला को भी वैक्सीन लगा दिया गया है।

Read More: ED के बाद पार्थ चटर्जी मामले में हो सकती है CBI और IT की एंट्री, आज दोनों से फिर होगी पूछताछ 

Booster Dose to Die Lady मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने एक ऐसी महिला का वैक्सीनेशन कर दिया है, जो साल भर पहले मर चुकी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटे के मोबाइल पर वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज आया। मैसेज देखकर युवक भी दंग रह गया।

Read More: जल्द होगी ऐसे कैदियों की जेल से रिहाई, प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात..जानें 

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी ऐसी ही लापरवाही का मामला सामने आया था। दरअसल सागर संभाग के एक स्कूल के 40 बच्चों को एक ही सीरिंज से वैक्सीन लगाया गया था। बच्चों के परिजनों ने जब लापरवाही होते देखा तो हंगामा कर दिया, जिसके बाद प्रबंधन ने ंसज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना दी।

Read More: अब किराए के विमान से नहीं घूमेंगे सीएम, विधानसभा चुनाव से पहले सरकार खरीदने जा रहीं नया विमान 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक