स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव भी ओमिक्रॉन से थे संक्रमित, दो दिन पहले ही रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव

Omicron found in capital Raipur : जिन लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है उनमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी एक हैं।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। Omicron found in capital Raipur : राजधानी रायुपर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। आज चार मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि सभी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं जिन लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है उनमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी एक हैं।

पढ़ें:  न्यूजीलैंड ने 1 पारी से बांग्लादेश को दी मात, इतिहास रचने से चूक गए टाइगर्स

बता दें कि मंत्री सिंहदेव 2 जनवरी को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। 5 दिन तक कोविड गाइडलाइन का पालन करने के बाद मंत्री स्वास्थ्य हो गए। दो दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं आज जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। मंत्री टीएस सिंह ने कहा कि 4 ओमिक्रॉन के मामलों में मैं भी हूं।

पढ़ें:  राज्य सूचना आयोग में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित, वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए होगी प्रकरणों की सुनवाई

Omicron found in capital Raipur बता दें कि 5 जनवरी को बिलासपुर में ओमिक्रॉन के पहले मरीज की पुष्टि हुई थी। वह संयुक्त अरब अमीरात से छत्तीसगढ़ लौटा है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है।

पढ़ें: भारत-साउथ अफ्रीका दौरे के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान, IPL इतिहास के हैं सबसे महंगे खिलाड़ी