हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 01:41 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 01:41 PM IST

बिलासपुर (हिप्र), 22 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में शनिवार तड़के एक कार के 500 फुट गहरी खाई में गिर जाने पर दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा यात्री लापता है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यहां धरकांशी क्षेत्र के स्वारघाट में यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि एक पुरूष एवं एक महिला के शव बरामद किये गये हैं जबकि तीसरा व्यक्ति सचिन अभी लापता है ।

पुलिस के अनुसार ये तीनों उत्तर प्रदेश के नोएडा से यहां आये थे ।

पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है तथा इस हादसे के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है एवं जांच चल रही है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश