Reported By: Naresh Mishra
,CG Security Forces/Image Credit: IBC24
CG Security Forces: जगदलपुर: साल 2025 फोर्स के लिए कामयाबी से भरा रहा। शौर्य भवन में आयोजित वार्षिक पत्रवार्ता में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर संभाग के नक्सल घटनाओं और अन्य अपराधों से जुड़े वार्षिक आंकड़े जारी किए। साल 2025 में 100 मुठभेड़ हुई जिनमे 256 माओवादी मारे गए, 898 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।
CG Security Forces: बस्तर आईजी ने बताया कि, साल 2025 में 1573 माओवादियों ने पुनर्वास का रास्ता अपनाया। इसके साथ फोर्स ने साल भर में 677 हथियार बरामद किए। 894 आईईडी भी बरामद किए गए। साल भर में बस्तर क्षेत्र में 23 जवान शहीद हुए, जबकि माओवादी हिंसा में 46 आम लोग भी जान गंवाई।
CG Security Forces: इसके साथ ही बस्तर संभाग में सामान्य अपराधों में भी कमी आई है। बस्तर संभाग के 7 जिलों में हत्या के 156 मामले दर्ज किए गए, जबकि हत्या के प्रयास से जुड़े 170 मामले सामने आए। चोरी की 262 घटना जबकि बलात्कार के 294 मामले FIR के रूप में दर्ज किए गए। शीलभंग के 92 और धोखाधड़ी के 157 मामले दर्ज हुए बस्तर संभाग में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 782 लोगों की मृत्यु हुई।
इन्हे भी पढ़ें:-