Husband killed wife and 3 daughters
This browser does not support the video element.
जांजगीर। Husband killed wife and 3 daughters प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अपराधी चाकूबाजी समेत कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जांजगीर जिले से सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी समेत 3 बेटियों की हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Husband killed wife and 3 daughters मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पंतोरा उपथाना के दवरी गांव का है। जहां देर रात पति ने अपनी पत्नी समेत 3 बेटियों को मौत के घाट उतार दिया है। हालंकि किस बात को लेकर आरोपी पति ने ये खौफनाक कदम उठाया है। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर आरोपी पति को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।