पत्नी का किसी और के साथ था अफेयर, पति ने ले ली महिला की जान, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी
पत्नी का किसी और के साथ था अफेयर, पति ने ले ली महिला की जान,Husband Killed Wife in Bilaspur Due to Character Doubt
Govt Issues Transfer Order of Police Superintendent
बिलासपुरः Husband Killed Wife in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। चरित्र शक में पति ने टांगी से वारकर पत्नी की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
Read More : बड़े पर्दे पर फिर से लौट रही स्त्री, इस बार किसका करेगी शिकार, जानकर हो जाएंगे हैरान…
Husband Killed Wife in Bilaspur मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के मोहन भाटा गांव का रहने वाला शख्स अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था। इसके चलते दोनों में कई बार विवाद भी हुआ था। एक बार फिर विवाद होने पर पति ने टांगी से वारकर की पत्नी की जान ले ली। इसके बाद पति ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बहरहाल कोटा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read More : बड़ा हादसाः पहाड़ियों के ढलान पर ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, देखते ही देखते सड़क पर बिछ गई 7 लाशें

Facebook



