Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Husband Killed Wife News/Image Source: IBC24
कवर्धा: Husband Killed Wife News: कवर्धा जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव में दहेज की आग ने एक और विवाहिता की जान ले ली। परिजनों का आरोप है कि पति ने दहेज को लेकर पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसे ज़हर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पति जोहन साहू ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए लोकेश्वरी को लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया।
Husband Killed Wife News: हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और हत्या के आरोप में आरोपी पति जोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, मायके पक्ष के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर लोकेश्वरी के साथ मारपीट की और ज़हर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने आरोपी के माता-पिता की भी इस घटना में संलिप्तता होने का आरोप लगाया है।
Husband Killed Wife News: मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने परिजनों की शिकायत सुनी और बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। महाराटोला गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।