IBC24 Jansamvad : अगला चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे धर्मजीत सिंह? धरमलाल कौशिक के सामने कही ये बात

IBC24 Jansamvad: उन्होंने एक नहीं बल्लि तीन तीन सीटों का नाम गिना दिया और बोले कि आपके साथ मंच पर एक ऐसा नेता बैठा है जो तीन में से किसी भी सीट से चुनाव लड़कर जीत सकता है।

  •  
  • Publish Date - May 21, 2023 / 06:51 PM IST,
    Updated On - May 21, 2023 / 06:52 PM IST

IBC24 jansamvad in bilaspur बिलासपुर। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’ का आज छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की धरती से किया जा रहा है। इस आयोजन में बिलासपुर संभाग के कई दिग्गज नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने आईबीसी24 के मंच से जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रख रहे है। विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोरियम से लाइव किया जा रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कई सेशन में किया जा रहा है, हर सेशन में अलग अलग जनप्रतिनिधि शामिल होकर आईबीसी24 के सवालों से रूबरू हो रहे हैं और जनहित के मामलों से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दे रहे हैं।

इसी कड़ी में बीजेपी के धरमलाल कौशिक और धर्मजीत सिंह भी एक मंच पर साथ आए, इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप किस पार्टी की ओर रुख करेंगे और कहां से चुनाव लड़ सकते हैं तो उन्होंने एक नहीं बल्लि तीन तीन सीटों का नाम गिना दिया और बोले कि आपके साथ मंच पर एक ऐसा नेता बैठा है जो तीन में से किसी भी सीट से चुनाव लड़कर जीत सकता है। बिलासपुर में आयोजित IBC24 के जनसंवाद कार्यक्रम में धर्मजीत सिंह ने कहा कि मैं 2 महीने में तय करुंगा किस पार्टी में जाऊंगा।

वहीं जब आईबीसी24 ने धरमलाल कौशिक से यह पूछा कि क्या आप धर्मजीत सिंह का स्वागत करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि जिन्हे निर्णय लेना है वे तो अभी निर्णय नहीं लिए है जब वे​ निर्णय ले लेंगे तो त​ब क्या हो यह तो समय बताएगा।

आगे उन्होंने क्या कहा आप यहां इस वीडियो में सुनिए

इसके पहले सेशन में जब आईबीसी24 ने विधायक शैलेश पांडे से यह पूछा कि क्या इस बार भी आप को टिकट मिलेगा और दमदारी से जीतेंगे क्या आप ये दावा कर सकते हैं। सवाल का जवाब देते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा बिलासपुर की जनता बहुत अच्छे से जानती है, कि उन्हे क्या करना है, जो भी अवसर मिला पार्टी ने दिया। जनता ने जो जवाबदारी दी उसको पूरी ईमानदारी से हर संभव प्रयास के साथ निभाया लेकिन टिकट के लिए बहुत सारे मापदंड होते हैं, टिकट पाने के लिए भी और कटने के लिए भी।

ये मापदंड हर पार्टी अपनाती हैं जब भी समय आएगा तब देखा जाएगा फिलहाल जेा दायित्व दिया गया है उसको निभा रहे हैं। पार्टी का फैसला होता है कि वह किसे टिकट दे, शैलेश पांडे की भी कोई गारंटी नहीं है उनकी भी टिकट कर सकती है। वहीं पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बाधी ने भी पार्टी के द्वारा टिकट दिए जाने की बात पर अपनी राय रखी।