IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 | Jashpur 12th Topper Ayushi Gupta News
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की रहने वाली आयुषी गुप्ता ने 2024 12वी बोर्ड की परीक्षा में पूरे राज्य में तीसरा स्थान लाकर अपने माता पिता का नाम ऊंचा किया है। आयुषी गुप्ता ने 12वी की परीक्षा में 96.80% प्राप्त कर पूरे जशपुर जिले को गौरवान्वित किया है। आयुषी गुप्ता ने बताया की उनके पिता मुकेश कुमार गुप्ता पेशे से व्यापारी है और जशपुर में उनकी एक फास्ट फूड की दुकान है। माता सुषमा गुप्ता एक गृहणी है। आयुषी गुप्ता के एक बड़े भाई भी है जो आईडीएफसी बैंक में कर्मचारी है।
माता पिता ने बताया की आयुषी बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही है। आयुषी की प्रारंभिक शिक्षा जशपुर में हुई है। आयुषी ने बताया की वह सी.ए. बनना चाहती है और अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती है। आयुषी गुप्ता ने बताया की पढ़ाई के साथ साथ वह अपने मनोरंजन के रूप में बैडमिंटन खेलना, और छोटे बच्चो को पढ़ाना पसंद करती है। आयुषी आगे कहती है मैने अपना पूरा समय पढ़ाई को दिया है मैं हर रोज 8 घंटे की पढ़ाई करती थी । हम मध्यम वर्गीय परिवार से है लेकिन मेरी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आई मेरे माता पिता, गुरुजन सबके सहयोग से 12वी में पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।