#IBC24Jansamwad :अब तो कका और बाबा की जोड़ी बन गई है..कैसे निपटेंगे आप? राम​ विचार ने कहा दिल मिले न मिले….

#IBC24Jansamwad : छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - August 6, 2023 / 07:52 PM IST

#IBC24Jansamwad

सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

#IBC24Jansamwad :जनसंवाद के आठवें सेशन में IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने भाजपा नेता रामविचार नेताम से कई मुद्दों पर सवाल किए। भाजपा नेता रामविचार नेताम ने IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल के सवालों का खुलकर जवाब दिया।

राम विचार नेताम ने सवालों का क्या जवाब दिया देखें लाइव वीडियो…