CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द, Important news for those going to Maha Kumbh from Chhattisgarh

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

Kumbh Special Train| Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: February 22, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: February 22, 2025 1:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • , महाकुंभ के लिए के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
  • रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है
  • ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी

रायपुरः CG Train Cancelled महाकुंभ को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में अब लोग समय रहते संगम स्नान के लिए पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। रेल के साथ-साथ अलावा अन्य आवागमन साधनों से लोग प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लिहाजा स्टेशनों पर भीड़ बढ़ रही है। यही वजह कि अब रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं।

Read More : Dulhan ki vidai ka video: शादी के बाद दुल्हन की विदाई के लिए दूल्हे ने उठाया ये कदम, देखकर हर कोई रह गया दंग, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

CG Train Cancelled दरअसल, महाकुंभ के लिए के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। यहीं वजह है कि रेलवे ने ऐसा फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी। नौतनवा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 18202 भी 28 फरवरी को नहीं चलेगी। दुर्ग से छपरा और छपरा से दुर्ग तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस पहले 19 से 21 फरवरी तक रद्द थी। बाद में इसे 23 फरवरी तक बढ़ाया गया। अब इसे 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस और नौतनवा दोनों ही प्रमुख गाड़ियां हैं।

 ⁠

Read More : Maruti Dzire on Road Price: नई मरुति डिजायर में सरकार दे रही टैक्स में भारी छूट! सीधे 1.89 लाख रुपए तक बचा लेंगे ग्राहक, जानिए कैसे ले सकते हैं इसका फायदा

बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुआ था और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा। इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि यही वह दिन है जब भगवान शिव ने निराकार से साकार रूप लिया था। इस दिन शिव पूजा का सबसे सही समय प्रदोष काल माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे शुरू होगी और 27 फरवरी को सुबह 08:54 बजे खत्म होगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।