Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Murder Case || Image- IBC24 News File
Bhilai Murder Case: भिलाई: अक्सर भाई-भाई प्यार के बंधन में बंधकर एक दूसरे के प्रति सम्मान रखते हैं, लेकिन इन दिनों आपसी रंजिश में रिश्ते तार-तार होने लगे हैं। आज शाम पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के पुरैना में दो भाईयों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर हसिया से वार कर उसकी जान ही ले ली।
मृतक के साले सुखदेव सिंह ने बताया कि, मृतक राजू निर्मलकर ठेका मजदूर था वही छोटा भाई कुछ काम नहीं करता था। आज सुबह से ही दोनों भाई के बीच विवाद हो रहा था। इसी बीच दोनों एकदूसरे को चाकू लेकर मारने भी दौड़े थे, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने उन्हें छुड़ाया पर शाम को विवाद ज्यादा बढ़ गया। इस बीच आरोपी छोटे भाई ने अपनी पत्नी से हसिया मांगा और उससे बड़े भाई राजू निर्मलकर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उसके पैरों में गंभीर चोट आई। जब ज्यादा शोर हुआ तब वे भी घर पहुंचे तो राजू निर्मलकर के पैरों से काफी खून निकल चुका था।
Bhilai Murder Case: इस बीच पुलिस भी वहां पहुंची और एंबुलेंस में जब तक उसे अस्पताल लेकर आए उसकी जान जा चुकी थी। इधर पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने आरोपी छोटे भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। वही सुपेला अस्पताल में मृतक के शव को मर्चुरी में रखा गया है। कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।