Bhilai Crime News: जिंदगी से जंग हार गई नीतू.. पति और ससुराल वालों ने किया था आग के हवाले, 15 साल के बेटे ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती
Bhilai Crime News: जिंदगी से जंग हार गई नीतू.. पति और ससुराल वालों ने किया था आग के हवाले, 15 साल के बेटे ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती
Bhilai Crime News| Image source: Pexels
- भिलाई के कैंप-1 की महिला की मौत
- ससुराल वालों ने महिला को जिंदा जलाया
- रायपुर मेकाहारा में चल रहा था इलाज
Bhilai Crime News: भिलाई। छत्तीसगढ़ ती इस्पात नगरी भिलाई के कैंप-1 में एक महिला नीतू को उसके ही पति और ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया था, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई थी। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि नीतू की मौत हो गई है। बता दें कि रायपुर मेकाहारा में नीतू का इलाज चल रहा था।
Read More: Vijay Sharma Live Press Conference: नक्सलियों के शांतिवार्ता प्रस्ताव पर विजय शर्मा का जवाब.. कहा, ‘बन्दूक का जवाब चर्चा से नहीं होता, बन्दूक से ही होता है’..
3 अप्रैल को जली थी नीतू
बता दें कि, 3 अप्रैल को जब यह घटना हुई थी तब जिला अस्पताल से उनके पास खबर आई थी तब उनकी टीम बयान के लिए गई थी और नीतू ने चाय बनाते वक्त आग लगने से झुलसने की बात कही थी, लेकिन नीतू के 15 साल के बेटे ने अपने ही पापा, दादा-दादी और बुआ पर अपनी मां को जिंदा जलाने की बात कही। इस खुलासे के बाद ये मामला और गंभीर हो गया।
Read More: Summer Special Train List: गर्मी की छुट्टी में घर जाना होगा आसान.. 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां देखें ट्रेनों की सूची
पिता और बेटे ने थाने में की शिकायत
बीते बुधवार को बिहार के नालंदा जिले से आए नीतू के पिता और उसके 15 साल के बेटे ने छावनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। नीतू के पिता ने बताया कि, उनकी बेटी को जलाया गया है। उसकी बेटी 30 मार्च के बेटे के साथ मायके आई थी, लेकिन दामाद लगातार फोन कर उससे झगड़ा करता रहा और वह 1 अप्रैल को लौट गई। इसके बाद उसका संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि, नीतू और उसके पति के बीच में पहले भी झगड़े होते रहे हैं और महिला थाने में काउंसिलिंग भी की गई थी।
Read More: Aaj ka Mausam: प्रदेश में आज मौसम दिखाएगा दो रंग.. इन संभागों में हीट वेव का अलर्ट, 17 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
90 फीसदी जल चुकी थी नीतू
नीतू के पिता ने बताया कि, मोहल्ले के लोगों से उन्हें 6 अप्रैल को बेटी के जलने की खबर मिली। इसके बाद वे यहां पहुंचे हैं। वहीं, नीतू के बेटे ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि, उसकी आंखों के सामने ही दादा-दादी, पिता और बुआ ने मिलकर मां को मिट्टीतेल डालकर जलाया। परिजनों ने बताया था कि नीतू 90 फीसदी जल चुकी है और उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं, आज पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया।

Facebook



