Summer Special Train List: गर्मी की छुट्टी में घर जाना होगा आसान.. 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां देखें ट्रेनों की सूची

Summer Special Train List: गर्मी की छुट्टी में घर जाना होगा आसान.. 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां देखें ट्रेनों की सूची

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 09:53 AM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 09:58 AM IST

Indian Railway News: Image source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • समर वेकेशन के मद्देनजर रेलवे ने चला रही समर स्पेशल ट्रेन
  • सीट की कमी न हो इसलिए चलाई जाएगी 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
  • 6 अप्रैल से लेकर 30 जून तक अलग अलग रूट्स पर चलेंगी ट्रेन

Summer Special Train List: भोपाल। गर्मियों की छुट्टी के चलते रेल यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में समर वेकेशन के मद्देनजर रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यात्रियों सीट की कमी न हो इसलिए  16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बता दें कि, 6 अप्रैल से लेकर 30 जून तक अलग-अलग रूट्स पर ट्रेनें चलेंगी। मदार, किशनगढ़, जयपुर, गुना, अशोक नगर इत्यादि ट्रेन के हॉल्ट होंगे।  ऐसे में अगर आप भी कही सफर पर जानें की सोच रहे हैं तो एक बार इन ट्रेनों की सूचियां जरूर देख लें..

Read More: MP School Timing Changed: राजधानी में पारा 43 डिग्री के पार.. कई जिलों में बदला स्कूल का समय, अब सिर्फ इतने बजे तक लगेंगी कक्षाएं 

MP Summer Special Train List

गाड़ी संख्या 09619/09620 मदार–रांची–मदार ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (13-13 ट्रिप) भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना, अशोकनगर एवं मुंगावली स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Read More: Aaj ka Mausam: प्रदेश में आज मौसम दिखाएगा दो रंग.. इन संभागों में हीट वेव का अलर्ट, 17 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश 

गाड़ी संख्या 09619 मदार – रांची ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (13 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 09619 मदार – रांची विशेष ट्रेन दिनांक 06 अप्रैल 2025 से 29 जून 2025 तक हर रविवार को मदार स्टेशन से दोपहर 13:50 बजे रवाना होगी, उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 23:00 बजे रुठियाई, 23:25 बजे गुना, अगले दिन 00:10 बजे अशोकनगर, 00:45 बजे मुंगावली एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद रात 21:25 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09620 रांची – मदार ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (13 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 09620 रांची – मदार विशेष ट्रेन दिनांक 07 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक हर सोमवार को रात 23:55 बजे रांची स्टेशन से रवाना होगी। वहीं, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 20:18 बजे मुंगावली, 20:58 बजे अशोकनगर, 22:00 बजे गुना, 22:38 बजे रुठियाई एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी।

Read More: CM Mohan Yadav on Mahavir Jayanti: सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी महावीर जयंती की बधाई, कहा – ‘हिंसा और सद्भावना का संदेश..’ 

Summer Special Train के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मदार जं., किशनगढ़, जयपुर जं., दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां, अटरू, छाबड़ा गुगौर, रुठियाई जं., गुना, अशोक नगर, मुंगावली, मलकहेड़ी, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, ब्यौहारी, बरगवां, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, गढ़वा रोड जं., डाल्टनगंज, टोरी, लोहरदगा बीएस, रांची स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

मदार-रांची-मदार ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन कहां से कहां जाएगी?

यह ट्रेन मदार से रांची और फिर रांची से मदार तक चलेगी, और भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगावली स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस ग्रीष्मकालीन ट्रेन की यात्रा कितनी बार होगी?

इस ट्रेन का संचालन 13-13 ट्रिप के लिए किया जाएगा।

ट्रेन की यात्रा शुरू कब से होगी?

ये ट्रेनें 6 अप्रैल से लेकर 30 जून तक अलग-अलग रूट्स पर ट्रेनें चलेंगी।