रायपुर में युवक को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, राम मंदिर शौर्य दिवस की तस्वीर स्टेटस में रखने पर आरोपी ने कही ये बात

पीड़ित युवक ने राम मंदिर शौर्य दिवस पर अपने मोबाइल पर धार्मिक आयोजन के आमंत्रण पत्र की तस्वीर अपने स्टेटस रखी थी। जिसके बाद उसे आरोपी ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात दो बजे उठवा लेने और गर्दन काटने की धमकी दी थी।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 09:55 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 09:59 PM IST

sir tan se juda :रायपुर। राजधानी रायपुर में भी ‘सर तन से जुदा’ गैंग सक्रिय हो गया है, यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि राम मंदिर शौर्य दिवस के आयोजन की तस्वीर रखने पर एक युवक को सिर कलम करने की धमकी मिली है। पीड़ित युवक ने राम मंदिर शौर्य दिवस पर अपने मोबाइल पर धार्मिक आयोजन के आमंत्रण पत्र की तस्वीर अपने स्टेटस रखी थी। जिसके बाद उसे आरोपी ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात दो बजे उठवा लेने और गर्दन काटने की धमकी दी थी।

इस मामले में मंदिर हसौद थाने में आरोपी युवक शेख शाहिद के खिलाफ अपराध दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरसअल ये पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के बालाजी कॉलोनी का है। पीड़ित रामबाबू मंडल ने बताया कि रात 8 बजे उसके दोस्त नंबर पर एक कॉल आया। कॉल में सामने वाले ने अपना नाम शेख शहिद बताया था।

sir tan se juda : उसने धमकी देते हुए कहा कि जिसने राम मंदिर शौर्य दिवस का स्टेटस डाला है, उससे बात कराओ, नहीं तो उसे रात 2 बजे उठवा लेंगे। उसके लड़के तैयार खड़े हैं रामबाबू के गर्दन काटने के लिए और दो लाख में रामबाबू का गला काटकर दो सालों के लिए जेल जाने के लिए भी लड़के तैयार है। ये कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस कॉल के बाद रामबाबू मंडल ने इसकी शिकायत मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई। इस मामले में शहर ASP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद 153 A, 506, 505 (2) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

read more: इशान और कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के कमाल से भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से रौंदा

read more: 55 साल के शख्स ने 10 साल की बच्ची का किया रेप, सलाखों के पीछे जाने के डर से आरोपी ने उठाया ऐसा कदम…