बढ़ रही कोरिया वासियों की चिंता, भूकंप के झटकों ने उड़ाई रातों की नींद, लोगों में दहशत

earthquake in koriya : जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पिछले चार महीने में चार बार भूकंप के झटके महूसस हुए है।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

कोरिया : earthquake in koriya : जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पिछले चार महीने में चार बार भूकंप के झटके महूसस हुए है। इससे लोगो मे चिंता बढ़ रही है। जिले के बैकुंठपुर से सात किलोमीटर की दूरी पर गेज बांध-राक्या के समीप आज सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 रिक्टर तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

यह भी पढ़े :  दीपावली के दूसरे दिन नहीं होगा गोवर्धन पूजा, वजह जानकर होगी हैरानी 

एक महीने पहले भी महसूस किए गए थे झटके

earthquake in koriya : लगभग एक महीने पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार यह भूकंप सतह से दस किमी की गहराई पर केंद्रित था जिसकी भौगोलिक अक्षांसीय स्थिति 23.33°उत्तरी अक्षांस और 82.58°पूर्वी देशांतर थी। बता दे कि कोरिया जिला यलो जोन में शामिल है, जहां पिछले 4 महीने में अब तक नौ जुलाई ग्यारह जुलाई चार अगस्त और अब चौदह अक्टूबर को झटके महसूस किए गए है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के वित्त मंत्री की हुई फजीहत, अमेरिका में लगे “चोर-चोर” के नारे, जवाब में अधिकारी ने दी गंदी-गंदी गालियां, देखें वीडियो

earthquake in koriya : इसकी एक वजह जिले के चरचा और कटगोड़ी इलाके में स्तिथ एसईसीएल की अंडरग्राउंड माइंस को भी माना जा रहा है लेकिन यह अध्ययन का विषय है। कटगोड़ी इलाके में ग्रामीणों के घर मे दरारें आई है घरों में लगी सीट गिर गई है जिसे लेकर ग्रामीण और एसईसीएल प्रबंधन के अलग अलग तर्क है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें