IPS Vikas Kumar: लोहारीडीह कांड में निलंबित IPS विकास कुमार बहाल, जांच में नहीं मिली कोई लापरवाही

IPS Vikas Kumar: आईपीएस विकास कुमार का निलंबन राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। जांच में उनके खिलाफ कोई मामला नहीं पाया गया है। विकास 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। घटना के समय वे कवर्धा के एडिशनल एसपी थे।

IPS Vikas Kumar: लोहारीडीह कांड में निलंबित IPS विकास कुमार बहाल, जांच में नहीं मिली कोई लापरवाही

Chakubaji In Dhamtari। Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: December 6, 2024 / 10:12 pm IST
Published Date: December 6, 2024 10:02 pm IST

रायपुर: कवर्धा के लोहारीडीह कांड में निलंबित IPS विकास कुमार को बहाल कर दिया गया है। जांच में यह पता है कि चला IPS विकास कुमार ने कोई लापरवाही नहीं की थी। बहाली के बाद IPS विकास कुमार सहायक पुलिस महानिरीक्षक, PHQ में पदस्थ किए गए हैं। गृह विभाग ने बहाली आदेश जारी कर दिया है।

IPS Vikas Kumar: आईपीएस विकास कुमार का निलंबन राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। जांच में उनके खिलाफ कोई मामला नहीं पाया गया है। विकास 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। घटना के समय वे कवर्धा के एडिशनल एसपी थे। लोहारीडीह हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई थी।

राज्य सरकार ने आनन-फानन में पहले विकास कुमार को निलंबित किया फिर एसपी डॉ0 अभिषेक पल्लव को हटा दिया था। विकास कुमार का निलंबन बहाल कर उन्हें पुलिस मुख्यालय में एआईजी बनाया गया है। खास बात यह है कि विकास कुमार के खिलाफ कोई लापरवाही या अनियमितता नहीं पाई गई है। गृह विभाग के आदेश में लिखा है कि डीजीपी के प्रतिवेदन में विकास कुमार के खिलाफ कोई लापरवाही के साक्ष्य नहीं मिला, इसलिए उन्हें बहाल किया जाता है।

 ⁠

read more: Viral Photo: डॉक्टर साहब ने किया ऐसा दावा कि लोगों ने पकड़ लिया माथा, कहा -‘यमराज इसका बाप है’ मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान

read more:  टीबी से मौत को कम करने के लिए एनटीईपी के तहत उपायों को फिर से रणनीतिबद्ध किया गया है: सरकार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com