Publish Date - May 20, 2025 / 11:20 PM IST,
Updated On - May 20, 2025 / 11:20 PM IST
CG Ki Baat | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
कांग्रेस की गौठान योजना की जगह अब बीजेपी सरकार बनाएगी गौधाम
कांग्रेस ने फैसले को बताया “नाम बदलकर श्रेय लेने की कोशिश”
गौ आयोग ने गौधाम के लिए अलग प्लान तैयार करने का दावा किया है
रायपुर: CG Ki Baat पिछली कांग्रेस सरकार की पहली और सबसे बड़ी महात्वाकांक्षी योजना थी- गौठान योजना गौठान, जहां निराश्रित गौवंश को रखकर उनकी सुरक्षा, संसक्षण और सेवा सुनिश्चित करने का दावा था। तब विपक्ष में रही बीजेपी ने गौठानों को भ्रष्टाचार का जरिया बताया, गौठानों के लेकर बीजेपी-कांग्रेस में चैलेंज पॉलिटिक्स भी जमकर हुई।
CG Ki Baat अब साय सरकार कार्यकाल में गौ आयोग ने तय किया है कि प्रदेश में गौ-संरक्षण के लिए गौठान की जगह गौधाम बनाए जाएंगे। ये दावा भी किया जा रहा है कि, गौधाम कैसे गौठानों से अलग और बेहतर होंगे इसका पूरा प्लान तैयार है। जाहिर है कांग्रेस को ये फैसला रास नहीं आ रहा है, विपक्ष इसे नाम बदलकर श्रेय लूटने की पॉलिटिक्स बता रही है। कांग्रेस के मुताबिय ये सब एक बेहतर प्रोजेक्ट को बंद करने का षड़यंत्र है। जवाब में बीजेपी इसे गौवंश की सेवा का असल प्रयत्न बताकर आदेश का सौ-फीसद पालने कराने का दावा करती है।