राजधानी रायपुर में 200 परिवारों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

builder wallfort properties news: It is difficult for 200 families to leave their homes in the capital Raipur, knowing the matter will be surprised

  •  
  • Publish Date - April 14, 2023 / 08:44 PM IST,
    Updated On - April 14, 2023 / 08:56 PM IST

builder wallfort properties news: रायपुर। रायपुर में दो बिल्डरों के विवाद के बीच लगभग 2 सौ परिवारों अपना घर आना जाना मुश्किल हो गया है। मामला सरोना की वॉलफोर्ट ग्रीन कालोनी का है, जिसका रास्ता सालासर ग्रीन से होकर गुजरता है। रास्ते की जमीन सालासर ग्रीन की पाए जाने पर रेरा ने सड़क बंद करने का आदेश दे दिया। जिसके कारण लगभग 2 सौ परिवार का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।

read more: आरक्षण विधेयक पर सीएम का बयान, युवाओं को भर्तियों में हो रही परेशानी, राजभवन की भूमिका की होनी चाहिए समीक्षा, भाजपा का बड़ा पलटवार 

गुस्साए निवासियों ने बिल्डर वॉलफोर्ट प्रापॉटीज के आफिस का घेराव कर दिया स्थिति संभालने पुलिस को आना पड़ा, निवासियों ने बताया, प्लाट बेचते समय वॉलफोर्ट प्रॉपटीज् ने ले-आउट पास वाले नक्शे में यही सड़क दिखाई थी। उस समय सालासर ग्रीन कालोनी बनी भी नहीं थी। बिल्डर ने उनके साथ धोखेबाजी की है। निवासियों ने दो दिनों के भीतर रास्ता नहीं मिलने पर आंदोलन करने की बात कही है।

read more: अतीक के शूटर गुलाम का शव लेने से परिवार का इनकार, मां बोली हाथ जोड़कर कहा था ‘सुधर जाओ’, पुलिस ने सही किया