Reported By: Naresh Mishra
,Jagdalpur News
जगदलपुर। Jagdalpur News: जगदलपुर के धरमपुरा में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के 37 छात्र-छात्राएं की अचानक बीमार होने पर उन्हें महारानी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया है सभी को पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत थी। जानकारी के मुताबिक खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोजन से फूड प्वाइजनिंग और स्वास्थ्य में असंतुलन होने के बाद देर रात तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई और सुबह बाकी 30 अन्य लोगों को महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया।
बताया गया कि, इनमें से चार छात्रों की तबीयत काफी खराब थी जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुल 37 छात्र छात्राएं अब तक बीमार पाई गई हैं जबकि छात्रावास में करीब ढाई सौ स्टूडेंट रहते हैं अचानक छात्रों की तबीयत खराब होने को लेकर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है और आनन फानन में बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की गई है जो निरंतर छात्रों के उपचार में निगरानी रख रही है।
Jagdalpur News: बता दें कि, मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल जाना। इस दौरान किरण देव ने कहा कि, खेल दिवस पर खेलने के बाद बच्चे थके थे इसलिए उन्हें चक्कर आ गई। उन्होंने कहा कि, बच्चों के रिपोर्ट के बाद अगर फूड पॉइजनिंग पाई जाती है तो जांच की जाएगी।