शादी के रिसेप्शन से पहले सेना के जवान की मौत, शराब ने उजाड़ दी नई ​दुल्हन की मांग का सिंदूर

Army jawan died before wedding reception: आरोपी किराना दुकानदार का नाम हरप्रसाद साहू है, जिसकी दुकान से तीनों व्यक्ति ने शराब खरीदकर पी थी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है और तीनों मृतक के बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा।

शादी के रिसेप्शन से पहले सेना के जवान की मौत, शराब ने उजाड़ दी नई ​दुल्हन की मांग का सिंदूर

Army jawan died before wedding reception

Modified Date: May 16, 2023 / 02:19 pm IST
Published Date: May 16, 2023 2:17 pm IST

Army jawan died before wedding reception: जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ के रोगदा गांव में शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत मामले में शराब बेचने वाले किराना दुकानदार को पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है। आरोपी किराना दुकानदार का नाम हरप्रसाद साहू है, जिसकी दुकान से तीनों व्यक्ति ने शराब खरीदकर पी थी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है और तीनों मृतक के बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा।

दरअसल, रोगदा गांव में 15 मई सोमवार की सुबह परसराम साहू ने गांव के किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू से शराब ली थी और सेना के जवान नन्दलाल कश्यप, उसके साला सतीश कश्यप के साथ शराब पी थी। शराब पीते ही तीनों बेहोश हो गए थे, इस वक्त वहां परसराम साहू का बेटा सूरज मौजूद था। तीनों को नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने तीनों परसराम साहू, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप और उसके साले सतीश कश्यप को मृत घोषित कर दिया था।

read more:  पति-पत्नी को वाहन ने मारी टक्कर। हादसे में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर। देखिए…

 ⁠

5 मई को किया गांव की युवती से प्रेम विवाह, 5 मई को को रिसेप्शन

Army jawan died before wedding reception थल सेना के जवान नंदलाल कश्यप ने अभी 5 मई को गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था और सोमवार 15 मई को को रिसेप्शन था, उससे पहले सुबह के वक्त यह घटना घट गई और हफ्ते भर पहले ही दुल्हन बनी युवती की मांग का सिंदूर उजड़ गया है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर बिलासपुर से FSL की टीम पहुंची थी और घटनास्थल का जायजा लिया था। वहां साक्ष्य जुटाए गए हैं। साथ ही, किराना दुकान को पुलिस ने सील कर दिया है। इस दौरान शराब बेचने वाले किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामले में धारा 304 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी हरप्रसाद साहू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

read more:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल, पहली बार प्रदेश में होगा‘राष्ट्रीय रामायण महोत्सव’ का आयोजन, देश के विभिन्न राज्यों और विदेशी कलाकार भी होंगे शामिल

Army jawan died before wedding reception मृतक परसराम साहू के बेटे सूरज साहू ने बताया है कि रविवार की रात उसके पिता परसराम, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप की दुकानदार से विवाद हुआ था। दोनों ने दुकानदार हरप्रसाद साहू को शराब में पानी मिलाने की बात कही थी, सूरज का कहना है कि इसी वजह से दुकानदार हरप्रसाद के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है, PM रिपोर्ट में मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, इसके लिए जांच के लिए बिसरा भेजा जाएगा। तीनों व्यक्ति के शवों का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों की टीम ने की है, पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन तीनों के पेट में एक ही तरह के कंडीशन मिले हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा। इतना जरूर है कि बिसरा की जांच के बाद ही तीनों की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com