CG Crime News: नाबालिग को युवक ने दिया शादी का झांसा, बहला फुसलाकर हो गया था फरार, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिक को युवक ने दिया शादी का झांसा, बहला फुसलाकर हो गया था फरार..CG Crime News: A young man gave the promise of...
CG Crime News: Image Source-IBC24
जांजगीर-चाम्पा : CG Crime News जिले के शिवरीनारायण में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। नाबालिग लड़की को आरोपी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम फिया हैं। अब आरोपी ननकी को पुलिस धर दबोचा हैं। गिरफ़्तारी के बाद आरोपी ननकी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। आरोपी ननकी बलौदाबाजार जिले के घटमड़वा गांव का रहने वाला है।
CG Crime News दरअसल जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के पीड़ित ने 17 अगस्त 2024 में शिकायत किया था कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इधर शिवरीनारायण पुलिस ने बलौदाबाजार जिले के घटमड़वा गांव में दबिश दी और आरोपी ननकी के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपी ननकी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी ननकी के खिलाफ BNS की धारा 137(2), 87, 64(2) ड, पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत कार्रवाई की है।

Facebook



