Janjgir Champa news: ओवरब्रिज में दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता रहा था 10वीं का छात्र, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
ओवरब्रिज में दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता रहा था 10वीं का छात्र, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान painful death of class 10th student
Studant commite suicide
Class 10th student dies after falling from overbridge: जांजगीर चांपा। जिले के मुलमुला क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। मुरलीडीह गांव के ओवरब्रिज से छात्र नीचे गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। मृतक छात्र का नाम आदित्य खूंटे है, जो बलौदा के भिलाई गांव का रहने वाला था। आदित्य खूंटे, अपने दोस्तों के साथ ओवरब्रिज में घूमने गया था, तभी यह घटना हुई है। घटना के बाद परिजन सदमे में है।
read more: 12 वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, इस बात पर लोहे की रॉड और ईंट से किया हमला, वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा क्षेत्र के भिलाई गांव निवासी छात्र आदित्य खूंटे अपने तीन साथी हेमंत यादव, प्रियांशु यादव और अनुराग यादव के साथ अकलतरा में फ़िल्म देखने गया था। यहां से चारों दोस्त मुरलीडीह गांव के ओवरब्रिज में घूमने गए थे। आदित्य खूंटे ओवरब्रिज के किनारे खड़ा था और वह ओवरब्रिज से नीचे गिर गया।
read more: 13 साल पुराने बहुचर्चित घोटाले में हुई सुनवाई, नपा कर्मियों को भेजा जेल
Class 10th student dies after falling from overbridge: घटना के बाद उसे अकलतरा हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक छात्र के दोस्त ने बताया है कि आदित्य खूंटे, छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल में 10 का एग्जाम दिलाया था। फिलहाल, घटना के बाद से परिजन सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



