Drunk beggers
Drunken beggars जांजगीर: शहर में उपद्रवियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं। कोई शराब पीने के लिए पैसे मांगता हैं तो कोई शराब को बोतलें सड़कों में फोड़ते हैं। जिसके कारण समाज में भय और आतंक फैलता हैं। लेकिन पुलिस ऐसे की आतंकियों के तलास में चार पहिया, दो पहिया वाहन लेकर गस्त पर रहती हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांरा जिले से एक ऐसी ही शराबियों – उपद्रवियों की घटना देखने को मिली थी। उप्रदवियों ने सड़क पर जा कर निकले वाले यात्रियों से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। यात्रियों के पैसे ना देने पर उनके साथ मारपीट की हैं। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाप कार्रवाई की हैं।
Read More: कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डब्बे उतरे पटरी से, कई ट्रेनें हुई रद्द, परेशान हुए यात्री
नाबालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
Drunken beggars शराब के लिए पैसे मांगने और ना देने पर विवाद और मारपीट के आरोप में जांजगीर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिनमें दो आरोपियों को जेल भेज दिया हैं। तीन आरोपी में एक नाबालिक भी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाप आगे की कार्रवाई बाराद्वार पुलिस के द्वारा की जा रही हैं। पुलिस मे दीपावली के मौके पर पूरे शहर को खुशमय बनाए रखने का अश्वासन दिया हैं। आज पूरे शहर में पुलिस का पहरा रहने वाला हैं। नागरिकों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस हमेशा तैयार हैं।