Every wish of the devotees is fulfilled in Maa Mankadai temple.
जांजगीर चापा। नवरात्रि पर्व का आज तीसरा दिन है। जांजगीर क्षेत्र के मां मनकादाई मंदिर खोखरा की भक्तों में बड़ी मान्यता है और भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। दर्शन के लिए जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से भी भक्त आ रहे हैं। यहां तक की ओडिशा से दर्शन के लिए भक्त पहुंचे थे।
मनकादाई मंदिर में भक्तों के द्वारा मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित की गई है। नवरात्रि के 9 दिनों तक यहां मेला लगता है और लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बता दे कि मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, वहीं मंदिर में अलग-अलग ललितकला की आकृति बनाई गई है, जो भक्तों को आकर्षित कर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें