Pendra News: बदलने का नाम नहीं ले रही बदहाली की तस्वीरें.. जिला बनने के 3 साल बाद भी ऐसे हालात में जीवन यापन कर रहे लोग

बदलने का नाम नहीं ले रही बदहाली की तस्वीरें.. जिला बनने के 3 साल बाद भी ऐसे हालात में जीवन यापन कर रहे लोग People living in such conditions even after 3 years of becoming a district

  •  
  • Publish Date - March 24, 2023 / 04:06 PM IST,
    Updated On - March 24, 2023 / 04:25 PM IST

People living in such conditions even after 3 years of becoming a district: पेंड्रा। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही को जिला बने तीन वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन यहां बदहाली की तस्वीरें बदलने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आदिवासी अंचल मरवाही के राजस्व विभाग में पटवारियों की रिश्वतखोरी और मनमानी सर चढ़कर बोल रहा है, जिससे आमजन परेशान हैं।

Read more: भूख हड़ताल पर बैठे भुंजिया समाज के युवा, प्रशासनिक मंजूरी के बावजूद हो रहा ऐसा हाल

ताजा मामला आदिवासी अंचल मरवाही तहसील के पीपरडोल का है, जहां विधवा महिला सिया बाई ने पटवारी सुकांत उपाध्याय के विरुद्ध फौती नामांतरण के बदले जमीन गिरवी रखकर ₹4000 लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता विधवा महिला सिया बाई फौती नामांतरण के लिए 6 महीनों से ऑफिस के चक्कर काट रही है, पर उसे हताशा और निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रही है। पीड़िता विधवा महिला सिया बाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार कर रही है।

Read more: बसपा के 55 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, गमछा पहनाकर जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत 

People living in such conditions even after 3 years of becoming a district: अब राजस्व विभाग के सक्षम जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम मरवाही आनंदरूप तिवारी से रिश्वतखोरी के आरोपी पटवारी के बारे में मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। अब देखना यह होगा आदिवासी अंचल मरवाही क्षेत्र में पटवारियों के रिश्वतखोरी और मनमानी पर अंकुश कब तक लगेगा यह देखना सुनिश्चित होगा। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें