Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Police || Image- IBC24 News File
Janjgir-Champa Police Suspend: जांजगीर-चाम्पा: जिले के एसपी बंगला में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर CAF जवान नन्दकुमार राठौर को निलंबित किया गया है। दरअसल, एसपी विजय पांडेय, देर रात सरकारी आवास पहुंचे तो देखा कि ड्यूटी में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान नन्दकुमार राठौर सो रहा था। इतना ही नहीं बल्कि उसका रायफल भी दूसरी जगह पर रखा था।
Janjgir-Champa Police Suspend: इस लापरवाही पर एसपी विजय पांडेय ने सीएएफ जवान नन्दकुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। एसपी ने जवान की इसे बड़ी लापरवाही माना है। निश्चित तौर पर एसपी आवास की सुरक्षा में यह बड़ी लापरवाही है। इसी वजह से एसपी ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए जवान को सस्पेंड कर दिया है।