Janjgir News: गले में ईंट बांधकर तालाब में फेंका, एक दिन पहले से लापता थी महिला, हत्या की आशंका

Janjgir News: दरअसल, पुटपुरा गांव की महिला सरस्वती राठौर परसों रात से लापता हो गई थी। कल शाम को पति ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह तालाब में ग्रामीणों ने महिला के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 11:01 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 11:03 PM IST
HIGHLIGHTS
  • महिला के गले में ईंट बंधी मिली
  • महिला की हत्या के शव को तालाब में फेंकने की आशंका
  • महिला सरस्वती राठौर परसों रात से लापता हो गई

जांजगीर: Janjgir News, जांजगीर के पुटपुरा गांव में तालाब में महिला की लाश मिली है। महिला के गले में ईंट बंधी मिली है। इस तरह महिला की हत्या के शव को तालाब में फेंकने की आशंका जताई गई है। सूचना के बाद मौके पर DSP और टीआई पहुंचे हैं और जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। FSL की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है।

दरअसल, पुटपुरा गांव की महिला सरस्वती राठौर परसों रात से लापता हो गई थी। कल शाम को पति ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह तालाब में ग्रामीणों ने महिला के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। इस तरह शव को तालाब से बाहर निकालने DDRF की टीम भी पहुंची और तालाब के शव बाहर आते ही पुलिस भी सकते में आ गई, क्योंकि महिला के गले में ईंट बंधी मिली है। इस तरह महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंकने की आशंका जताई है। फिलहाल, मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट से महिला की मौत का खुलासा हो सकेगा।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Janjgir News, इधर एक अन्य खबर में जांजगीर-चाम्पा के मुलमुला थाना के सोनसरी गांव के स्वागत गेट के पास बुलेट और बाइक जोरदार भिड़ंत होने से बाइक सवार राघवेंद्र कश्यप की मौत हो गई है। बाइक में सवार एक अन्य युवक किरण कश्यप को गंभीर चोट आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। मुलमुला पुलिस ने ठोकर मारने वाले बुलेट चालक निखिल साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

दरअसल, कोनारगढ़ गांव के दो युवक राघेवन्द्र कश्यप, किरण कश्यप दोनों काम से अकलतरा गए थे, वहां से वापस आते समय सोनसरी गांव के स्वागत गेट के पास पहुंचे थे कि नरियरा गांव का बुलेट सवार युवक निखिल साहू से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से दोनों को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया। जहां निजी अस्पताल के डॉक्टर ने घायल राघवेंद्र कश्यप को मृत घोषित कर दिया। घायल 1 अन्य युवक किरण कश्यप का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

read more:  कानपुर अदालत भवन से गिरकर महिला की मौत, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

read more:  कर्नाटक सरकार ने सरकारी परिसरों में सभी निजी कार्यक्रमों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य किया