Janjgir News: स्टंटबाजी करने वालों पर लगी लगाम, ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 कार किए जब्त, अभिभावकों को दी समझाइस
Janjgir News: स्टंटबाजी करने वालों पर लगी लगाम, ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 कार किए जब्त, अभिभावकों को दी समझाइस
Janjgir News:
जांजगीर।Janjgir News: जांजगीर के हाईस्कूल मैदान के पास स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के परिसर में छात्रों द्वारा कार से स्टंट करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है और 4 कार को जब्त किया है। पुलिस ने चारों कार के मालिकों पर मोटर व्हिकल एक्ट के तहत 9-9 हजार रुपये यानी 36 हजार रुपये जुर्माना किया है और छात्रों के अभिभावकों को समझाइस भी दी है। इसके साथ ही माफीनामा भी भरवाया गया है। IBC24 ने मामले से SP को अवगत कराया था, जिसके बाद कार्रवाई हुई है।
Janjgir News: दरअसल, जांजगीर के हाईस्कूल स्कूल मैदान के पास स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बारहवीं के छात्रों की फेयरवेल पार्टी थी। इस दौरान छात्रों ने पहले सड़क पर कार और बाइक पर स्टंट किया, फिर स्कूल परिसर में स्टंट किया और फिर वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया था। इस वायरल वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने 4 कार मालिकों पर 9-9 हजार रूपये का जुर्माना किया है।

Facebook



