Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Crime News || Image- IBC24 News file
Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चाम्पा: शिवरीनारायण पुलिस ने म्यूल अकाउंट के मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपियों ने शिवरीनारायण के एक्सिस बैंक में अकाउंट खुलवाकर 31 लाख 49 हजार की धोखाधड़ी की है। आरोपी वंश देवांगन बिर्रा, बलराम श्रीवास किकिरदा और राहुल साहू पेंड्री गांव के निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक, समन्वय पोर्टल से पुलिस को पता चला कि बैंक खाता का उपयोग कर ऑनलाइन ठगी की राशि 31 लाख 49 हजार का लेन-देन किया गया है। इस पर शिवरीनारायण पुलिस सक्रिय हुई और जांच के बाद 3 आरोपी वंश देवांगन, बलराम श्रीवास, राहुल साहू को गिरफ्तार किया है।
Janjgir-Champa Crime News: बता दें, शिवरीनारायण थाना में 16 म्यूल अकाउंट को लेकर एफआईआर हुई है और इससे पहले 9 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस तरह अब तक 12 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में पुलिस की जांच जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।