Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Latest News || Image- IBC24News file
Janjgir-Champa Latest News: जांजगीर-चाम्पा: जिले के बीडीएम शासकीय हॉस्पिटल में लापरवाही के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है और 2 स्टाफ नर्स सविता महिपाल और मीनू पटेल को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर कार्य के दौरान लापरवाही के गंभीर आरोप लगे है।
दरअसल, 29 जुलाई को चाम्पा के भोजपुर में 22 माह के बच्चे को सांप ने डस लिया था। जब परिजन बच्चे को लेकर बीडीएम हॉस्पिटल पहुंचे तो स्टाफ नर्स ने डॉक्टर और वैक्सीन नहीं होने की बात कहते प्राइवेट हॉस्पिटल जाने की सलाह दी गई थी। बाद में, हायर सेंटर ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी।
Janjgir-Champa Latest News: इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। हंगामे के बाद सिविल सर्जन ने मामले की जांच की, जिसमें दो नर्स स्टाफ नर्स की लापरवाही सामने आई। जांच के उपरान्त, सिविल सर्जन के प्रतिवेदन के बाद बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने दो स्टाफ नर्स सविता महिपाल और मीनू पटेल को निलंबित को निलंबित कर दिया है।