Reported By: priyal jindal
,Jashpur News, image source: ibc24
जशपुर: Jashpur News, जशपुर जिले के थाना सन्ना क्षेत्र की महिला से शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाले फरार आरोपी नागेंद्र उरांव (35) को जशपुर पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी ने प्राइवेट कंपनी शेप शॉप में काम करने के बहाने संपर्क बढ़ाया और सितंबर 2023 से शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
इस दौरान दो बार गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भपात भी करा दिया। बाद में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है, जिसके बाद उसने शादी से इंकार कर झारखंड भाग गया। मामले में थाना सन्ना ने धारा 376 व बीएनएस 69 के तहत अपराध दर्ज किया था।
Jashpur News, पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी का लोकेशन रांची में मिला, जहां घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संतोष सिंह एवं टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।