Couple Romance on Bike: KTM पर छपरीपना कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, बगल से गुजर रहे थे SP साहब, देखिए बाइक पर रोमांस का वीडियो
Couple Romance on Bike: KTM पर छपरीपना कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, बगल से गुजर रहे थे SP साहब, देखिए बाइक पर रोमांस का वीडियो
जशपुर: Couple Romance on Bike युवाओं में इन दिनों स्पोर्टस बाइक की डिमांड ताबड़तोड़ बढ़ रही है। लेकिन युवाओं की डिमांड अपनी सुविधाओं के लिए नहीं बल्कि छपरीपना और स्टंट करने के लिए होती है। जी हां ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। हाल ही में राजधानी रायपुर के नवा रायपुर इलाके से बाइकर्स के खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया था। वहीं, जब जशपुर से एक युवक का बाइक पर रोमांस करने का वीडियो सामने आया है। अहम बात तो ये है कि कपल को एसपी शशि मोहन सिंह ने पीछा करके पकड़ा है
Read More: बतंगड़ः केजरीवाल को मिली मीडिया अटेंशन से किसकी बढ़ेगी टेंशन
Couple Romance on Bike सामने आया वीडियो NH-43 का बताया जा रहा है, जहां KTM सवार युवक अपनी गर्लफेंड को टंकी पर बैठाकर चला रहा था। इस दौरान दोनों को रोमांस करते भी देखा जा सकता है। दोनों फिल्मी अंदाज में रोमांस करते हुए सफर कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान प्रेमी जोड़े पर एसपी शशि मोहन सिंह की नजर पड़ गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों का पीछा किया।
Read More: Aaj Ka Current Affairs 11 May 2024 : आज का करेंट अफेयर्स, कंपटीशन एग्जाम में आएगा काम
बताया गया कि शुक्रवार को झारखंड के सिमडेगा जिले के गोमाला का रहने वाला विनय साय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पोर्टस बाइक पर सवार होकर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहा था। नेशनल हाईवे-43 पर कुनकुरी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उसी तरफ जा रहे एसपी शशि मोहन सिंह की नजर उन पड़ गई। दोनों एसपी की कार देखकर भाग रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने कार से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद कुनकुरी पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(2) के तहत 500 रुपए का चालान भी काटा गया।
Read More: Aditi Mistry का कर्वी फिगर देख मदहोश हो जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें

Facebook



