Jashpur Car Fire : चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर हुआ खाक, युवक ने सूझबूझ से ऐसे बचाई परिवार की जान

चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर हुआ खाक..Jashpur Car Fire: A sudden fire broke out in a moving car, it burnt to ashes, a young man wisely..

Jashpur Car Fire : चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर हुआ खाक, युवक ने सूझबूझ से ऐसे बचाई परिवार की जान

Jashpur Car Fire: Image SOurce-IBC24


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: January 29, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: January 29, 2025 1:33 pm IST

जशपुर : Jashpur Car Fire जिले के नारायणपुर के चिटकवाइन क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आशीष यादव, जो जिला पंचायत समन्वयक हैं, अपने परिवार के साथ बगीचा से जशपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे चिटकवाइन के पास पहुंचे, उनकी गाड़ी के बोनट से धुंआ निकलता देख उन्होंने तुरंत कार्रवाई की।

Read More : Car Bomb Blast Bhilai : भिलाई के कोहका में मचा हड़कंप! कार को टाइमर बम से उड़ाया, बारूद के मिले निशान, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

Jashpur Car Fire आशीष ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी में बैठे अपनी पत्नी और बच्चों को तत्काल बाहर निकाला। इसके बाद, कुछ ही समय में आग की लपटें पूरे वाहन में फैल गईं और कार धू-धू कर जलने लगी। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और पूरा परिवार सुरक्षित रहा।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।