Jashpur News: गुमशुदा 5 मासूम बच्चियों की चीखों तक पहुंची पुलिस, ऑपरेशन मुस्कान से सामने आई रूह कंपा देने वाली सच्चाई
गुमशुदा 5 मासूम बच्चियों की चीखों तक पहुंची पुलिस...Jashpur News: Police reached the screams of 5 missing innocent girls, soul-stirring truth
Jashpur News | Image Source | IBC24
- जशपुर- पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी,
- ऑपरेशन मुस्कान के तहत 5 गुमशुदा नाबालिग बरामद,
- दुष्कर्म के 3 मामलों में आरोपी गिरफ्तार,
जशपुर: Jashpur News: पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है । सप्ताह भर के भीतर में पुलिस ने पांच नाबालिकों को ढूंढ कर उनके परिजनों को सौंपा है । तीन नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना भी सामने आई है । सभी मामलों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
Jashpur News: दरअसल जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपाने का कार्य कर रही है । जिले के नारायणपुर में दो, दुलदुला क्षेत्र में एक, तुमला एवं पत्थलगांव थाना क्षेत्र के दो बच्चियों को बरामद कर उनके परिजनों को पुलिस ने सोपा है । नारायणपुर एवं तुमला थाना क्षेत्र में गुम नाबालिकों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही पत्थलगांव एवं नारायणपुर के दो गम बच्चियों के मामले में उन्हें पुलिस ने अहमदाबाद और मुंबई से बरामद कर परिजनों को सौंपा है ।
Jashpur News: पुलिस ने गुम बच्चियों को बरामद करने में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को लगाया है । मामले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है आने वाले दिनों में जो गुम बच्चियों एवं व्यक्तियों को बरामद किया जाएगा ।

Facebook



