Reported By: priyal jindal
,Jashpur Student Rape/Image Source: IBC24
जशपुर: Jashpur Student Rape: जशपुर में एक नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में देरी से कार्रवाई करने के चलते सिटी कोतवाली के टीआई आशीष कुमार तिवारी को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है। दरअसल मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का है।
गिरधारी राम यादव नामक शिक्षक के घर पर रहकर घरेलू छात्रा काम करती थी और वहीं शिक्षा ग्रहण कर रही थी। आरोपी शिक्षक ने बीते वर्ष 2024 से लगातार नाबालिक को अकेला पाकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। नाबालिक ने इस उत्पीड़न से तंग आकर अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे लेकिन टीआई आशीष तिवारी ने गंभीर POCSO एक्ट मामले में लापरवाही बरतते हुए अपराध दर्ज नहीं किया। परिजन 2-3 दिन तक थाने का चक्कर लगाते रहे।
Jashpur Student Rape: मामले की जानकारी SSP शशि मोहन सिंह को मिलने के बाद उन्होंने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए टीआई को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया। मामले के दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।