Mekahara Hospital Viral Video: मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों पर मरीज के परिजनों को पीटने का आरोप, वायरल हो रहा वीडियो

Mekahara Hospital Viral Video: अंबडेकर अस्पताल में एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगे है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 03:02 PM IST

Mekahara Hospital Viral Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मेकाहारा अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों पर मरीज के परिजनों के साथ मारपीट के आरोप लगे है।
  • पूरी घटना अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
  • मारपीट की इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

रायपुर: Mekahara Hospital Viral Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित राज्य के सबसे बडे सरकारी अंबडेकर अस्पताल में एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगे है। सड़क हादसे में गंभीर घायल एक अज्ञात युवक को अशोक नगर गुढ़ियारी निवासी कैलाश शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा आधी रात में समय पर इलाज दिलाने के लिए अंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन घायल युवक को इलाज मिला या नही इसकी कोई जानकारी नही है। ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर मरीज को इलाज देने के लिए ले तो गए लेकिन कुछ देर में बाद डॉक्टरों द्वारा उनकी पिटाई की पुख्ता खबर बाहर आई।

यह भी पढ़ें: Raipur Club Raid: राजधानी में आधी रात 15 से अधिक पब और क्लब में छापा, चल रहा था ये काम, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

इस वजह से हुआ विवाद

Mekahara Hospital Viral Video:  दरअसल दोनो युवकों ने बताया कि अस्पताल की पुरी दस्तावेजी प्रक्रिया पुरी होने के बाद पीड़ित युवकों ने मौजूद जूनियर डॉक्टर से घर जाने का पुछ लिया। उस समय जूनियर डॉक्टर किसी मरीज का इलाज न करके अपने साइड की कुर्सी पर बैठी महिला डॉक्टर से बात कर रहा था, तभी मरीज को लाये युवको ने अस्पताल का सारा प्रोसेस पुरा हो जाने पर घर जाने का पुछ लिया। जिसके बाद जूनियर डॉक्टर अपना आपा खो बैठे और पीडित कैलाश का गला दबा दिया। साथ में आय़े कैलाश के भाई पुरूषोत्तम ने देखा तो बीच बचाव कराने जाने पर बाकी डॉक्टर वहां पहुंचे और दोनो भाईयों की सुरक्षा गार्डों के साथ मिलकर बेदम पिटाई करने लगे और अस्पताल से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Scam Case: कवासी लखमा के खिलाफ EOW ने पेश की 1100 पन्नो की चार्जशीट, पूर्व मंत्री की अहम भूमिका का किया गया उल्लेख 

वायरल हुआ वीडियो

Mekahara Hospital Viral Video:  पुरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने उसके बाद के धक्कामुक्की वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया है। अंबेडकर अस्पताल में जुनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनो के साथ बदसलुकी और मारपीट का ये कोई पहला मामला नही है। आपको बता दे कि पुर्व में भी इन्ही जूनियर डॉक्टरो द्वारा कवरेज करने गये पत्रकारो पर हमला कर सभी दरवाजे बंद करके मारपीट और ओबी वैन में तोड़फोड करने के बाद आग लगाने की कोशिश की जा चुकी है। फिलहाल जूनियर डॉक्टरों समेत पीड़ित पक्ष ने मौदहापारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।